कोटा जनपद क्षेत्र क्रमांक 3 करवा से शंकर लाल सोनी बने जनपद सदस्य,मिला जनताओ का प्यार

कोटा जनपद क्षेत्र क्रमांक 3 करवा से शंकर लाल सोनी बने  जनपद सदस्य,मिला जनताओ का प्यार,

प्रबंध/संपादक - मनहरण कश्यप 

कोटा/ जनपद पंचायत कोटा क्षेत्र क्रमांक 3 करवा से शंकर लाल सोनी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। हालांकि क्षेत्र क्रमांक 2 से और अन्य नामी प्रत्याशियों ने भी अपना एंट्री  दर्ज कराया था, पर ग्राम पंचायत सोनपुरी, ग्राम पंचायत उपका, ग्राम पंचायत करवा के बुद्धिजीवी मतदाताओं ने अपना बहुमूल्य वोट प्रदान करते हुए अपना प्रेम प्यार व आशीर्वाद शंकर लाल सोनी को दिए। क्षेत्र की विकास के लिए एक संघर्षशील, शिक्षित व हर क्षेत्र में पारंगत सुयोग्य प्रत्याशी को पाकर ग्राम पंचायत सोनपुरी,उपका, करवा के मतदाता इस जीत पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments