कोटा जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 बिटकुली से परमेश्वर खुसरो के ऐतिहासिक जीत पर क्षेत्र में खुशी।
प्रबंध/संपादक - मनहरण कश्यप
कोटा/ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 बिटकुली से परमेश्वर खुसरो ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। हालांकि क्षेत्र क्रमांक 2 से और अन्य दमदार प्रत्याशियों ने भी अपना दांव लगाया था, पर खुसरो जी का एक अलग अंदाज सरल स्वभाव ,मिलनसार, अनुभवी जिन्होंने अपने समर्पण व संघर्ष के दम पर क्षेत्र वासियों का दिल जीत लिया। इसके पहले भी उन्होंने 5 साल अपने क्षेत्र वासियों की भरपूर सेवा की है। उन्होंने क्षेत्र की विकास को प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की क्षेत्र में बदलाव की दिशा में सार्थक कदम उठाए। क्षेत्र वासियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई नए कार्य प्रारंभ किया, जिससे लोगों को लाभ मिला। खुसरो जी एक राजनीतिक के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो हर समाज हर वर्ग समुदाय की दुख सुख में सतत अपनी सहभागिता निभाने वाले व्यक्तित्व के धनी है। इन्हें युवा वर्ग युवा पीढ़ी का प्रेरणा स्रोत भी मानते है। यही वजह है कि चुनावी जंग में परमेश्वर खुसरो को क्षेत्र की जनता का अपार प्रेम व समर्थन मिला और आज जनपद पंचायत कोटा क्षेत्र क्रमांक 2 बिटकुली के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य के रूप में ऐतिहासिक जीत हासिल की है । परमेश्वर खुसरो की जीत पर क्षेत्र में खुशियों की लहर है, उन्हें लोगों की बधाई लगातार मिल रही है।
0 Comments