बिरगहनी में गणतंत्र दिवस के साथ वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास संपन्न

बिरगहनी में गणतंत्र दिवस के साथ वार्षिक उत्सव हर्मषोल्लास संपन्न 
managing Editor -Manharan Kashyap 
रतनपुर - शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बिरगहनी में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों, शिक्षकों व ग्राम वासियों के साथ प्रातः  प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें वीर शहीदों की जय-जय कार  व देशभक्ति गीत गाते हुए बच्चों का,लोगों ने  स्वागत किया।
   तत्पश्चात राष्ट्र ध्वज फहराते ही राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसके बाद विद्यालयों के बच्चों द्वारा गीत, कविता,भाषण सुनकर वाह वाह करते रहे। अतिथियों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान का पूरा सम्मान करने का आह्वान किया। मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक दिनेश पांडेय ने देश के शहीदों का नमन करते हुए कहा- देश भक्ति की भावना ही देश को विकसित राष्ट्र बनाएंगी। हमारे संविधान ने हमें अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी बताएं हैं जिसका पालन कर देश के विकास में सहयोग करे। 
दूसरे चक्र में भव्य वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम किया गया,जिसमें शाला  के बच्चों द्वारा रंगारंग देशभक्ति गीतों व अन्य गीतों पर जोरदार नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे पालको ने खूब सराहा। 4 घंटे तक चले इस भव्य कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों ने लगातार पुरस्कार देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।अंत में सभी को मिष्ठान  व पुरस्कार वितरण किया गया.कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश पांडेय एवं भुवनेश्वर लास्कर  ने किया व आभार प्रेम शिला जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments