बेलगहना वन परिक्षेत्र में अवैध सागौन परिवहन पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,स्कॉर्पियो सहित लकड़ी जप्त, आरोपी वाहन छोड़कर फरार

बेलगहना वन परिक्षेत्र में अवैध सागौन परिवहन पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,स्कॉर्पियो सहित लकड़ी जप्त, आरोपी वाहन छोड़कर फरार

प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

कोटा/ सोमवार - मंगलवार के मध्य रात्रि लगभग 1 बजे मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। सूचना के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG 19 C 6590) में सागौन प्रजाति के 6 नग इमारती लट्ठे तथा 1 नग सागौन सिलपट अवैध रूप से काटकर लोड कर ले जा रहे थे।

वन विभाग की टीम तत्काल हरकत में आई और संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए कक्ष क्रमांक 1202 PF, वनदेवी मंदिर करही कछार मुख्य मार्ग से होकर बेलगहना की दिशा में आगे बढ़ी। पीछा करते हुए वाहन करही कछार फाटकपारा – डोंगरीपारा – जूना पानी पहाड़ी मार्ग से गुजरते हुए अंततः जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया।वाहन चालक और वाहन मालिक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके पर लोडेड सागौन लकड़ी एवं स्कॉर्पियो वाहन को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन के आधार पर ज़ब्ती की कार्रवाई की जा रही है तथा पीओआर प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में— परिक्षेत्र सहायक बेलगहना: श्री शिव कुमार पैकरा वनरक्षक: संतकुमार वाकर, पंकज साहू वाहन चालक: संतोष श्रीवास चौकीदार: ओम प्रकाश पांडे, रामफल गोंड, देवलाल पावका विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments