ग्राम सोनपुरी में देवउठनी एकादशी पर्व भक्तों ने तुलसी विवाह के साथ श्रद्धा एवं भक्ति से मनाया
सोनपुरी से विनय कश्यप की खास रिपोर्ट
सोनपुरी /शनिवार को पूरे छत्तीसगढ़ में देवउठनी एकादशी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इसी क्रम में विकास खंड कोटा के ग्राम सोनपुरी में भी श्रद्धालु भक्तों ने व्रत रखकर धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह संपन्न कराया।
इस अवसर पर घर-घर में गन्ने का मंडप सजाया गया तथा वैवाहिक विधि-विधान के अनुसार भगवान विष्णु (शालिग्राम) और माता तुलसी की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान को तरह-तरह के व्यंजन और पकवान अर्पित किए।
पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं, जिससे चातुर्मास का समापन होता है और पुनः मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। इसी दिन से विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्य आरंभ किए जाते हैं।
रात्रि में दीपदान किया गया और श्रद्धालुओं ने पटाखे चलाकर उत्सव का उल्लास प्रकट किया। विवाह के पश्चात भक्तों ने भगवान को नए वस्त्र, नारियल और मौसमी फलों का भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की।
देवउठनी एकादशी के बाद अब पूरे प्रदेश में मांगलिक कार्यों की शुरुआत के साथ वातावरण में पुनः धार्मिक और उत्सव की रौनक लौट आई है।
0 Comments