रतनपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी उत्सव पर शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन संपन्न

रतनपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी उत्सव पर शस्त्र पूजन  एवं पथ संचलन संपन्न


रतनपुर से मनहरण कश्यप की रिपोर्ट 


रतनपुर/राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना की शताब्दी वर्ष विजयादशमी पर शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन का भव्य आयोजन हुआ स्वामी आत्मानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शस्त्र पूजा कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में स्वयंसेवको ने पूर्ण गणवेश में सहभागिता निभायी।इस आयोजन की अध्यक्षता श्री रामलाल सूर्यवंशी जी (सेवानिवृत्त कर्मचारी). डॉ विनोद निर्मलकर जी मुख्य वक्ता रहे। डॉ विनोद जी ने कहा कि संघ अपने समाज जागरण के गौरवशाली 100वें वर्ष प्रवेश कर रहा है ,जिसमें हमारी भूमिका हो की हमारा संगठन सर्वस्पर्शी,सर्वव्यापी बने। हमे पंच परिवर्तन का विषय घर घर पहुँचाना हैं।
 द्वितीय दिवस महामाया बस्ती का पथ संचलन संपन्न हुआ जिसमे गणवेश धारी स्वयंसेवको ने वार्ड क्रमांक 1से 05वार्ड तक बस्ती का भ्रमण किया तत्पश्चात विद्याभारती मध्यक्षेत्र के उपाध्यक्ष ठाँ. जुडावन सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति मे बौद्धिक सत्र प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विट्ठल नाथ मंदिर के प्रबंधक पंडित आनंद नगरकर ने किया स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए माननीय जुडावन सिंह ठाकुर जी ने कहा की बिखरे हुए हिन्दू समाज को एकता के सूत्र मे बांधने के लिए डाँ. केशवराव बलिराम पंत हेडगेवार जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की उन्होंने संघ की विचारधारा का विस्तार से जानकारी देते हुए  कहा की
शताब्दी वर्ष मे 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाज-परिवर्तन को एक समग्र दृष्टिकोण के साथ ‘पंच-परिवर्तन’ के रूप में प्रस्तुत किया है। संघ का अनुभव है कि समाज में बड़ा बदलाव केवल कुछ लोगों के प्रयासों से नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज की शक्ति से ही संभव है। यह सूत्र समाज जीवन में समयानुकूल परिवर्तन लाकर राष्ट्रहित में जीवन को ढालने का आग्रह करता है।
तृतीय दिवस श्रीराम बस्ती एवं श्री कबीर बस्ती मे पथसंचलन का आयोजन किया श्रीराम बस्ती के आयोजन मे मिलन मंडली के प्रांत प्रमुख श्री गणपति रायल जी मुख्य वक्ता रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता  यादव समाज के वरिष्ठ नागरिक उदल प्रसाद यादव जी ने की वही कबीर बस्ती मे आयोजित होने वाले आयोजन की अध्यक्षता धीवर समाज के जिला सहसचिव श्री नारायण धीवर ने की मुख्य वक्ता श्री उत्तर यादव जी किसान कार्य प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रांत रहे सभी वक्ताओ ने समवेत स्वर मे समाज परिवर्तन के लिए संघ के कार्य को घर घर पहुचाने का आह्वान किया। पथसंचलन का मातृशक्तियो द्वारा पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया,भारत माता की आरती एवं  सर्वेभवंतु सुखीन की मंगलकामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस आयोजन के  प्रमुख श्री संतोष यादव जी विभाग सह कार्यवाह, पंडित रामकृष्ण तिवारी नगर संघचालक,श्री डाँ. चंद्रकुमार जायसवाल नगरकार्यवाह, एवं भागवत जी विस्तारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद रतनपुर के अध्यक्ष माननीय लवकुश कश्यप,जी महंत तारकेश्वर पुरी जी महराज, गोपेश तिवारी जी संस्कृत भारती प्रांत प्रमुख, अनिल शर्मा, अनिल चंदेल,तेजस गुप्ता, ओजस गुप्ता, सहित बडी संख्या मे स्वयंसेवको सहित गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्तियो की गरिमामय उपस्थिति रही

Post a Comment

0 Comments