प्रबंध संपादक -मनहरण कश्यप
बेलगहना/श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना मे प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम से शरद पूर्णिमा मनाया गया। पहाड़ी पर स्थित श्री सिद्ध बाबा मंदिर लोगों के लिए श्रद्धा आस्था एवं भक्ति का केंद्र रहा है । यह स्थान बड़े बड़े महापुरुषों का तपोस्थली रहा है । सिद्ध बाबा महाराज स्वयंभू के रूप में विराजमान है,इस अंचल के लोगों का मानना है की श्री सिद्ध बाबा इस क्षेत्र का रक्षक के रूप कवच बन कर विराजित है श्री पुज्य श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा स्थापित ये शरद पूर्णिमा पर्व विगत 72 वर्षो चली आ रही है,इसी परंपरा के अनुरूप शरद पूर्णिमा पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी की सानिध्य में मनाया जाता है ।
इस शरद पूर्णिमा की संध्या कालीन नवनिर्मित रामकुटी का लोकार्पण पूज्य स्वामी जी के कर कमलों द्वारा किया गया। श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में पुराने रामकुटी को स्थानांतरीत कर नयी रामकुटी का निर्माण किया गया श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में पूरे वर्ष बड़े धार्मिक पर्व मनाये जाते हैं । जिसमें श्रद्धावान भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिलता है । अत्याधिक भीड़ होने के कारण भक्तों को बहुत सी असुविधाओं का सामना कारण पड़ता था। बहुत से भक्तों के द्वारा पूज्य श्री के समक्ष समस्याओं को लेकर आग्रह किया गया। भक्तों की इस बात को स्वीकार करते हुये,पूज्य श्री के द्वारा पुराने रामकुटी के स्थान को परिवर्तन कर पुनः नयी रामकुटी का निर्माण करने का निर्णय लिया गया ।जिससे विशेष कार्यक्रम में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की आसुविधाओं का सामना ना करना पड़े।
रामकुटी के लोकार्पण के सुअवसर में कोरबा जिले से आये कर्मा नृत्य मंडलिओ ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति देकर जितने भी आये हुये श्रद्धालू भक्तों का मन मोह लिया। इस शरद उत्सव कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी उपस्थिति दिए,जिनमे प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर के संचालक रजनीश पांडे श्री सिद्ध बाबा आश्रम परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर अपना सहयोग दिये,जिसका हजारों की संख्या में लोगो ने इस शिविर का लाभ उठाये । इस उत्सव के मध्यरात्रि में दमा श्वास के रोगियों के लिए दवाई युक्त खीर प्रसाद के रूप में वितरण किया जाता है ,इस प्रसाद को पाने के लिए पूरे भारत से हजरो लाखों की संख्या में लोग यहाँ कतार लगे रहे, इस एकदिवसीय रात्रिकालीन मेले में लोगों की अपार भीड़ देखी गई ।
श्री सिद्ध बाबा आश्रम में संगीत का भी आयोजन किया गया ,जिसमें बहुत दूर दूर से संगीत के साधकों के द्वारा संगीत कला की प्रस्तुति किया गया, जिसमें शास्त्री संगीत एवं भजन यहाँ की प्रमुख विशेषताएं है। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री सिद्ध बाबा प्रबंध समिति एवं सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया जाता है,इए भव्य आयोजन में पुलिस विभाग जिसमें अर्चना झा एडिसनल एसपी,बिलासपुर, कोटा एस डी ओ पी एवं बेलगहना चौकी प्रभारी सभी अपनी टीम के साथ उपद्रवयी असामाजिक तत्वों के ऊपर निगरानी रखे रहे जो की पुलिस प्रशासन की सराहनी कार्य रहा एवं रेलवे विभाग,विद्युत विभाग,जल विभाग,एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments