धर्मनगरी रतनपुर में संघ शताब्दी उत्सव पर शस्त्र पूजन सम्पन्न
मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
रतनपुर/धर्मनगरी रतनपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश धारण कर सहभागिता निभाई।
आयोजन की अध्यक्षता श्री रामलाल सूर्यवंशी (सेवानिवृत्त कर्मचारी) ने की, जबकि डॉ. विनोद निर्मलकर मुख्य वक्ता रहे। अपने उद्बोधन में डॉ. निर्मलकर ने कहा कि संघ अपने समाज जागरण के गौरवशाली 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर हमारी भूमिका यह होनी चाहिए कि संगठन सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बने।
उन्होंने पंच परिवर्तन के संदेश को घर-घर पहुँचाने का आह्वान किया और नगर में आयोजित होने वाले पथ संचलन में सभी को सम्मिलित होने का आग्रह भी किया।
0 Comments