स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रतनपुर में किया श्रमदान

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रतनपुर में किया श्रमदान

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट 

रतनपुर, 25 सितम्बर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज रतनपुर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
मंत्री साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं, एनएसएस छात्रों और नगरवासियों के साथ मिलकर ऐतिहासिक महामाया मंदिर परिसर एवं कल्पेसरा तालाब की सफाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनआंदोलन है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने सभी से अपील की कि “एक दिन, एक घंटा, सब मिलकर सफाई करें और समाज को स्वच्छ बनाने में योगदान दें।”
रतनपुर में हुए इस श्रमदान कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष लबकुश कश्यप, मंडल अध्यक्ष दुर्गा कश्यप सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और आमजन शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments