ठेकेदार ने मंडी समिति कोटा पर लगाया मनमानी का आरोप

ठेकेदार ने मंडी समिति कोटा पर लगाया मनमानी का आरोप


रतनपुर से मनहरण कश्यप एवं ताहिर अली की खास रिपोर्ट 

रतनपुर, 24 सितम्बर 2025। कोटा विधानसभा क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए कृषि उपज मंडी बोर्ड समिति कोटा द्वारा 4 अगस्त 2025 को निविदाएँ आमंत्रित की गई थीं। इस निविदा प्रक्रिया में रतनपुर निवासी सिविल इंजीनियर एवं कॉन्ट्रैक्टर शिवकुमार बघेल (फर्म– शिवकुमार बघेल सिविल इंजीनियर एंड कॉन्ट्रैक्टर, जिला बिलासपुर) ने भी आवेदन किया था।

शिवकुमार बघेल का आरोप है कि उन्हें 18 सितम्बर 2025 को बिना किसी सूचना के अपात्र घोषित कर दिया गया। इस संबंध में उन्होंने मंडी समिति के सचिव के समक्ष लिखित आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन उनकी आपत्ति पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

उन्होंने आगे बताया कि न्याय की मांग को लेकर उन्होंने कलेक्टर बिलासपुर को ईमेल के माध्यम से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। बघेल का कहना है कि निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई और ठेकेदारों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया है।

Post a Comment

0 Comments