सोनपुरी विद्यालय में मनाया गया स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा

सोनपुरी विद्यालय में मनाया गया स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा


मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

कोटा/20 सितम्बर 2025। विकासखंड कोटा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुरी में आज स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने गांव के समुदायों तक पहुंचकर लोगों को शौचालय प्रयोग, कचरा प्रबंधन एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया। विद्यालय परिवार ने स्वच्छता को जीवनशैली में अपनाने और ग्रामवासियों को इसके महत्व से अवगत कराने का संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments