शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुरी में विद्यार्थियों को वितरित हुई निःशुल्क गणवेश
सोनपुरी से मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
सोनपुरी/19 सितम्बर 2025 विकास खंड कोटा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुरी में आज विद्यालयीन बच्चों को निःशुल्क गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यार्थियों को गणवेश प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सोनपुरी के सरपंच श्री सुनील कुमार भानु, शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला मानिकपुरी, पंच श्री चमरू राम कैवर्त, श्री साखन सिंह भानु, श्रीमती पार्वती मानिकपुरी, श्रीमती कांति मानिकपुरी, श्री लखन कश्यप,अघनू राम भानू, स्थानीय पत्रकार मनहरण कश्यप सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रधान पाठक श्री मदन लाल साहू ने बताया कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक बच्चा बिना किसी भेदभाव के शिक्षा ग्रहण कर सके। इस उद्देश्य से नि:शुल्क गणवेश वितरण योजना चल रही है, जिससे ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिल रहा है।
शिक्षक फिरत लाल जांगड़े, रवि प्रताप सिंह, प्रेम सिंह ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए शिक्षा को जीवन का आधार बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और बच्चों के चेहरे पर नई गणवेश पाकर खुशी झलक रही थी।
ग्रामवासियों ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के सहयोग से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और वे बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।
0 Comments