श्रावण मास में राम सप्ताह के समापन पर रतनपुर के बूढ़ा महादेव में हुआ भव्य जलाभिषेक
मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
रतनपुर/गुरुवार को रतनपुर स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा महादेव मंदिर में श्रावण मास के पावन अवसर पर राम सप्ताह के समापन उपरांत भगवान भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक किया गया।
इस दौरान शिवालय "बोल बम" की जयकारों से गूंज उठा। नगर के श्रद्धालुजन एवं शिव भक्त शिव कुण्ड से जल लेकर स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करते रहे। पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की विधिवत प्रक्रिया संपन्न की गई।
इस धार्मिक आयोजन में नगर के श्रद्धालु भारी संख्या में सम्मिलित हुए और सभी ने श्रद्धापूर्वक जल अर्पित कर भगवान शिव से क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना की।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद मनोज पाटले, संतोष सोनी, अर्चना सोनी सहित अनेक शिवभक्त उपस्थित रहे।
हर हर महादेव! 💐🙏
0 Comments