रतनपुर पुलिस को बारीडीह मेनरोड में बैठे मवेशियों को दुर्घटना करने वाले ट्रेलर चालक को पकड़ने में मिली सफलता।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर.... थाना रतनपुर के टेक्नीकल टीम के अथक प्रयास से घटना कारीत वाहन को मनेन्द्रगढ़ से किया जप्त।दिनाँक घटना से दिन-रात एक कर वाहन को ढॅुढने में जुटी थी रतनपुर पुलिस वाहन - ट्रेलर वाहन क्र. CG 15EE 2220 को किया गया जप्त दिनाँक 15/07/2025 को प्रार्थी अशोक मरकाम ग्राम पंचायत बारीडीह सरपंच थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 14/07/2025 को मध्य रात्रि को अज्ञात वाहन द्वारा ग्राम बारीडीह में पेट्रोल पंप के आगे मेनरोड में बैठे लगभग 20 नग मवेशी, जिसको अज्ञात वाहन के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पुर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना ग्रस्त कर जघन्य रूप से क्षतिग्रस्त किया गया जिस कारण 13 नग मवेशी की मौके पर ही मृत्यू हो गई एवं 04 मवेशी को अचेत अवस्था में घायल पाया पड़ा था। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात वाहन की दिन-रात लगातार पतासाजी की जा रही थी। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के नेत़ृत्व में थाना रतनपुर के टेक्नीकल टीम के कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से दुर्घटना करने वाले वाहन ट्रेलर को खोजने में सफलता मिली। घटना कारीत वाहन का मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी का होना पता चलने से आरोपी वाहन चालक रविकांत महरा से ट्रेलर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी वाहन चालक...रविकांत महरा पिता स्व. लल्ला राम महरा उम्र 43 वर्ष निवासी लोहसरा बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर म.प्र.।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह, आर. कीर्ति पैकरा, शशीकांत कौशिक, पंचराम रजक का विशेष योगदान रहा।
0 Comments