मिडिल स्कूल बिरगहनी में स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर -- शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला बिरगहनी में संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बच्चों,ग्राम वासियों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका गांव वालों ने बहुत स्वागत किया।देशभक्ति के नारे और देशभक्ति गीत गाया गया। सभी के हाथों में तिरंगा झंडा लिए घर -घर तिरंगा,हर घर तिरंगा का नारा बोल रहे थे।इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर ग्राम के सरपंच एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान गया गया।
इसके बाद बच्चों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति दी।गांव के इतिहास को शासन द्वारा निर्देशित इतिहास तैयार किया गया था,उसे शाला के प्रधान पाठक दिनेश कुमार पांडे ने सबके समक्ष वाचन किया और बच्चों ने भी इतिहास लेखन का वाचन किया।
ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय चंद्रानी कँवर ने शाला के प्रधान पाठक कों साधुवाद दिया। शाला के प्रधान पाठक दिनेश पांडे ने शाला परिसर के हैंडपंप में मोटर पंप बिठाने और टंकी और रनिंग वाटर लगवाने भोजन आदि के लिए नल लगाने के लिए पंचायत का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाला परिसर में पेयजल की सुविधा पंचायत द्वारा प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्रीय गीत, कविता,भाषण, संस्कृत में श्लोक व अंग्रेजी में भाषण आदि प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच चंद्रानी कँवर अध्यक्षता प्रकाशदास मानिकपुरी,पंचायत के पंच गण व शाला प्रबंध समिति के पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सभी कों मिष्ठान वितरण किया गया।प्रधान पाठक दिनेश पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।अतिथियों ने भी उद्बोधन प्रदान दिया। इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश जायसवाल, देव कुमार लश्कर, प्राथमिक शाला की प्रधान पाठीका का प्रेम शिला जायसवाल, राज सर, प्रमिला लश्कर,दीपक कहार,संतोष ठाकुर,प्रकाश चंद्र यादव एवं काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश पांडेय ने और आभार प्रदर्शन ओम प्रकाश जायसवाल ने किया।
0 Comments