अकलतरी में शराब के नशे में अपने घर के लोगों को धारदार हथियार से डरने वाले एक आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
रतनपुर/ रतनपुर थाना को सूचना मिला कि ग्राम अकलतरी में एक व्यक्ति शराब के नशे में अपने घर के लोगों को धारदार तलवार, गंडाशा व तब्बल लेकर डरा रहा है, कि उक्त सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करने टीम को ग्राम अकलतरी रवाना किया। गणेश राम धीवर के घर के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी गणेश राम धीवर को पकड़ा जिसके कब्जे से एक धारदार तलवार, गंडाशा व तब्बल को जप्त कर उक्त आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरी. मेलाराम कठौतिया, आर. बसंत मानिकपुरी का विशेष योगदान रहा।
0 Comments