स्वतंत्रता दिवस पर मोरध्वज कला मंच एवं महामाया युद्ध पार्लियामेंट रतनपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता दीदी एवं आंचलिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर मोरध्वज कला मंच एवं महामाया युद्ध पार्लियामेंट रतनपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता दीदी एवं आंचलिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

रतनपुर। मोरध्वज कला मंच एवं महामाया युद्ध पार्लियामेंट रतनपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर की स्वच्छता दीदीयों के अमूल्य योगदान तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आंचलिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल राष्ट्रभक्ति का पर्व ही नहीं, बल्कि समाज के उन  नायकों को सम्मानित करने का भी अवसर है, जो अपने कार्यों से समाज और क्षेत्र का गौरव बढ़ाते हैं।
सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, युवा साथी, मोरध्वज कला मंच एवं महामाया युद्ध पर्लियामेंटउ के पदाधिकारी एवं सदस्य पस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments