राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निलेश विश्वास का जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया गया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निलेश विश्वास का जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया गया


प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 

बिलासपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष निलेश विश्वास ने अपना जन्मदिन सामाजिक सेवा को समर्पित किया। रविवार शाम उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों को फल एवं भोजन वितरित किया।

कार्यक्रम के तहत निलेश विश्वास पुराने बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गरीब एवं बेसहारा लोगों को फल बांटे। इस अवसर पर एनसीपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे और उनकी पहल की सराहना की।

निलेश विश्वास ने कहा कि आने वाले दिनों में वे शहर के सभी आश्रमों और वृद्धाश्रमों में जाकर जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री वितरित करेंगे। उनके अनुसार, “जनसेवा ही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है, और ऐसे कार्य मैं निरंतर करता रहूंगा।”

Post a Comment

0 Comments