स्वच्छता संगम 2025 का भव्य आयोजन 12 अगस्त को, मुख्यअतिथि छ ग मुख्यमंत्री
प्रधान संपादक - मनहरण कश्यप की रिपोर्ट
बिलासपुर – नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा “स्वच्छता संगम 2025” का आयोजन 12 अगस्त 2025, मंगलवार को दोपहर 1 बजे बहतराई इंडोर स्टेडियम, बिलासपुर (छ.ग.) में किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव करेंगे।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री तोखन साहू अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में माननीय विधायकगण — श्री धरमलाल कौशिक (बिल्हा), श्री दिलीप लहरिया (मसरूरि), श्री अमर अग्रवाल (बिलासपुर), श्री सुशांत शुक्ला (बेलतरा), श्रीमती पूजा विधानी (महापौर, बिलासपुर), श्री धर्मजीत सिंह (तखतपुर) और श्री अटल श्रीवास्तव (कोटा) — विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
स्वच्छता संगम 2025 का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता, नागरिक भागीदारी और सतत विकास को बढ़ावा देना है। आयोजन में विभिन्न नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
आयोजक — नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन।
0 Comments