ग्राम पंचायत ख़ैरख़ुण्डी में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, नशा से एक व्यक्ति ही नहीं पूरे घर और समाज को बर्बाद कर देता है -श्रीमती प्रियंका पार्थ भारद्वाज

 ग्राम पंचायत ख़ैरख़ुण्डी में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, नशा से एक व्यक्ति ही नहीं पूरे घर और समाज को बर्बाद कर देता है -श्रीमती प्रियंका पार्थ भारद्वाज

 रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट 


Managing Editor- Manharan Kashyap 

 रतनपुर.... ग्राम पंचायत ख़ैरख़ुण्डी में सरपंच प्रतिनिधि पार्थमणि भारद्वाज उपसरपंच पिंकी देवी राजपूत पंच सहित जनप्रतिनिधि गण महिला स्व सहायता समूह एवम प्रशासन के तरफ़ से पुलिस कर्मी के साथ ग्राम में *नशा मुक्ति अभियान* चलाया गया जिसमें गांव में शराब गांजा बेचने वाले और हुडदंग मचाने वाले के ऊपर जुर्माना एवम कानूनन कार्यवाही हेतु रैली के माध्यम से प्रावधान किया गया।
यह नशा मुक्ति विशेष जागरूकता अभियान रैली पूरे गांव में गली-गली में भ्रमण करके निकाला गया और सभी को नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया गया।

नशा से एक व्यक्ति ही नहीं पूरे घर और समाज को बर्बाद कर देता है -श्रीमती प्रियंका पार्थ भारद्वाज ( सरपंच ग्राम पंचायत खैरखुंडी )

रैली में मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन की ओर से देवानन्द् चंद्राकर,आकाश डोंगरे, शशिकांत तिवारी और अकबर अली (प्रधान आरक्षक) का भरपूर सहयोग रहा।
वही ग्राम पंचायत खैरखुंडी के सरपंच -श्रीमती प्रियंका पार्थ भारद्वाज, उपसरपंच -पिंकी अनुज सिंह राजपूत के साथ ही पंचगढ़ो में छान्नी बाई,बलवंत सिंह,दुर्गा रामदयाल् केवट, पृथवीपाल सिंह,पद्मानी अनिरुध् भारद्वाज,संजय भारद्वाज,

प्रमिला भरत भारद्वाज, यशवंत सुजीत मंडवा,महेश्वरी राजपूत की भागीदारी रही। सक्रिय महिला समूह में
शैल बाई राजपूत,भुनेश्वरी नायक के साथ ही समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments