शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिलदहा शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया "शिक्षा ही जीवन का अर्थ है"

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिलदहा शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया "शिक्षा ही जीवन का अर्थ है"
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर..... शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिलदहा संकुल-कलमीटार विकास खण्ड-कोटा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यअतिथि विकास खण्ड-कोटा के शिक्षाअधकारी नरेन्द्र मिश्रा,विकास खण्ड-कोटा के समन्वयक प्रमोद शुक्ला,कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम पंचायत सिलदहा के सरपंच श्रीमती उमा पुरूषोत्तम बिरको विशिष्ट अतिथि संकुल प्राचार्य श्री मती विभाश्रीवास्तव रहे  अतिथियों द्वारा सभी नव प्रवेशी छात्र/छात्र-छात्राओ को टीका लगाकर, माला पहना कर मिठाई खिलाकर, पुस्तक प्रदान कर शाला में प्रवेश कराया गया। प्रधान पाठक शिव कुमार छत्रवांणी ने सभी नव प्रवेशी छात्र-छात्राओ को टाई बेल्ट प्रदान किया गया।शाला प्रबंधन समिति ने ग्राम पंचायत के सभी पंचों को एवं सरपंच को टीका लगा कर, फूल माला पहनाकर, श्रीफल एवं अंग वस्त्रो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाला के स्वंम सेवी शिक्षिका कु0नीतू श्यामले अपनी बहन कु.नीलू स्याम ले(6वी) के जन्म दिन पर विद्यालय में नेवता भोजन कराया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड-कोटा शिक्षा अधिकार श्री मिश्रा जी ने कहा कि "शिक्षा ही जीवन का अर्थ है। " विकास खण्ड-कोटा के समन्वयक श्री प्रमोद शुक्ला ने कहा कि "आप एक रोटी कम खाओ पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ। " सरपंच बिरको जी ने कहा- कि " शिक्षा उस शेरनी का दुध है जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेगा " कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक छत्रवांणी  एवं श्गंधर्व  ने किया। आभार प्रदर्शन श्री राजेश्वर गहवई ने किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा माँ के नाम वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक शिव कुमार छत्रवांणी शैक्षिक समन्वयक विजय सोनी,राजेन्द्र गंधर्व, राजेशवर गहवई, राज सरजी, कु.नीतू श्यामले,चन्द्रकांत माण्डवी, करूणा श्यामले,मध्याह्न भोजन स्व-सहायता समुह के सभी सदस्यों एवं प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों तथा ग्राम पंचायत सिलदहा के सभी पंचगण,पालक अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments