हाई स्कूल बछाली खुर्द में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न,मुख्य अतिथि दुर्गा बबलू कश्यप सहित कई गणमान्यजन रहे उपस्थित

हाई स्कूल बछाली खुर्द में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न,मुख्य अतिथि दुर्गा बबलू कश्यप सहित कई गणमान्यजन रहे उपस्थित
प्रधान संपादक - मनहरण कश्यप की रिपोर्ट 

रतनपुर/कोटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बछाली खुर्द में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा रतनपुर मंडल अध्यक्ष दुर्गा बबलू कश्यप जी रहे। उनके साथ ज्वाला कौशिक (मंडल महामंत्री), तीरथ यादव (पूर्व मंडल अध्यक्ष), सीताराम निर्मलकर (अध्यक्ष, शाला प्रबंधन समिति), विष्णु सिंह राजपूत, पुरुषोत्तम सिंह राजपूत, गोपाल श्रीवास, प्राचार्य गुलाब सिंह साहू तथा संकुल समन्वयक सहित समस्त स्टाफ व शाला प्रबंधन समिति सदस्यगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई। इसके बाद नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक कर पुष्पमाला पहनाई गई और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गईं।

मुख्य अतिथि श्री दुर्गा बबलू कश्यप ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को “खूब पढ़ो, आगे बढ़ो” का संदेश देते हुए कहा कि बच्चे अपने माता-पिता, विद्यालय और गांव का नाम रोशन करें। अन्य अतिथियों—श्री ज्वाला कौशिक, श्री तीरथ यादव और श्री पुरुषोत्तम राजपूत—ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर गुरुजनों का सम्मान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “यदि एक हाथ में किताब और दूसरे हाथ में शिक्षक का मार्गदर्शन हो, तो सफलता निश्चित है।”

कार्यक्रम के अंत में विष्णु सिंह राजपूत (मंडल कार्यसमिति सदस्य व शाला प्रबंधन समिति सदस्य) ने सभी का आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर एक भावनात्मक पहल करते हुए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments