बेलगहना तहसील के लापरवाह प ह न 10 के लिए अनुविभागीय अधिकारी कोटा ने जारी किया निलंबन आदेश

बेलगहना तहसील के लापरवाह प ह न 10 के लिए अनुविभागीय अधिकारी कोटा ने जारी किया निलंबन आदेश
Managing Editor- Manharan Kashyap 

कोटा (बिलासपुर)। बेलगहना तहसील के हल्का  नंबर 10 में पदस्थ पटवारी हरनारायण राठौर को उनके कार्य में लापरवाही बरतने के चलते अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एस.डी.एम.) कोटा द्वारा 1 जुलाई 2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटवारी हरनारायण राठौर द्वारा राजस्व कार्यों में गंभीर उदासीनता बरती जा रही थी, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उनकी कार्यशैली को देखते हुए एस.डी.एम. कोटा ने उन्हें निलंबित कर दिए हैं।

इस प्रशासनिक कार्रवाई से तहसील व ग्रामीण क्षेत्र में हलचल मच गई है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस तरह की सख्ती न की जाए, तो राजस्व संबंधी कार्यों में और भी बाधाएं उत्पन्न होती रहेंगी।

ग्राम पंचायत कोंनचरा के सरपंच संतोषी मरावी तथा जनपद सदस्य रोहिणी यादव ने भी सुशासन तिहार के निराकरण शिविर में  पटवारी हल्का नंबर 10 हरनारायण राठौर को कोंनचरा के प्रभार से हटाकर अनुभवी पटवारी की मांग की गई थी।

निलंबन अवधि के दौरान निलंबित पटवारी हरनारायण राठौर का मुख्यालय तहसील कार्यालय कोटा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी

Post a Comment

0 Comments