कोंनचरा शासकीय विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव एवं स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
Managing Editor- Manharan Kashyap
कोंनचरा। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कोंनचरा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में स्मार्ट क्लास का भी विधिवत शुभारंभ किया गया, जिससे अब छात्र डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, पालकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में यह आयोजन प्रेरणादायी बना।
मुख्य अतिथि रोहिणी नेतू यादव ने कहा कि तकनीक के माध्यम से शिक्षा को रोचक व प्रभावशाली बनाना समय की आवश्यकता है और स्मार्ट क्लास की शुरुआत इस दिशा में एक सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर जनपद सदस्य रोहिणी नेतू यादव, सरपंच संतोषी गणपत मरावी, रामकृपाल यादव, गणपत सिंह, राकेश सिंह पैकरा प्राचार्य संकुल प्राचार्य कोनचरा, संजय रजक संकुल समन्वयक, लक्ष्मी प्रसाद वस्त्रकार प्रधान पाठक , गेंद राम कामरो, संजय कुमार पैकरा, सुनीता बिस्वास, पुष्पेंद्र कुमार तिवारी, बलराम सिंह कंवर , शशिपाल सिंह पैकरा एवं पालक गण उपस्थित रहे।
0 Comments