गज किला योग समिति व रतनपुर प्रेस क्लब तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गज किला रतनपुर में मनाया गया।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर.....शनिवार सुबह 6 बजे से रतनपुर के प्राचीन गज किला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम रखा गया जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय समुदायजन, अधिकारी और योग-प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरस्वती कौशिक द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम सत्र, और ध्यान के अभ्यास कराई गई, जिससे सभी ने तन, मन और आत्मा को एक साथ संतुलित करने का अनुभव किया।स्थल का चयन गज किला में ऐतिहासिक वातावरण के कारण किया गया, जहाँ योगाभ्यास ने एक अलग आध्यात्मिक आनंद प्रदान किया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का प्रयास है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप सहित सभी वार्ड पार्षद नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि ,नगर के वरिष्ठ जन तथा योग प्रेमी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments