शिक्षक सुरेश कश्यप को सेवा सेवानिवृत होने पर दी गई विदाई पार्टी
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर/रतनपुर हाई स्कूल में शिक्षक सुरेश कश्यप को सेवानिवृत होने पर शहिद नूतन सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर आज उन्हें विदाई पार्टी देकर उनका सम्मान किया विदित हो कि सुरेश कश्यप शिक्षक जो कि रतनपुर के ही मूल निवासी हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा भी रतनपुर में हुई है जिस हाई स्कूल में उन्होंने शिक्षा प्राप्त की उसी स्कूल में बतौर शिक्षक उनकी पोस्टिंग हुई और 62 वर्ष की आयु में आज,उनका इसी स्कूल से सेवा काल समाप्त हुआ बहुत ही सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी शिक्षक सुरेश कश्यप एक साधारण परिवार से आते हैं पति-पत्नी और दो पुत्र के साथ एक छोटा सा परिवार रतनपुर में ही निवासरत है
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने सुरेश कश्यप की सेवा काल को याद करते हुए कहा कि बेदाग छवि के साथ,एक ही स्कूल मैं पोस्टिंग और उसी स्कूल से रिटायरमेंट होना अपने आप में एक अलग बात है,ऐसा कम ही देखने को मिलता है निश्चित रूप से कश्यप जी के सेवाकाल को यह स्कूल हमेशा याद करता रहेगा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक लक्ष्मी कश्यप ने कहा कि सुरेश कश्यप जी का सेवाकाल समाप्त होने के बाद भी यहां के छात्रों को और इस स्कूल को उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा ऐसा मै उम्मीद करता हूं
अंत में सभी को संबोधित करते हुए शिक्षक सुरेश कश्यप ने सभी का धन्यवाद जैकेट धन्यवाद व्यापित किया और उन्होंने कहा कि आज मुझे एक समारोह के माध्यम से इस स्कूल से विदाई दी गई यह मेरे लिए यादगार पल होगा
तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ स्कूल से विदाई देते हुए उन्हें उनके घर तक सम्मान के साथ पहुंचाया गया
वही विदाई समारोह को संबोधन करने वालों में वासित अली, चंद्रशेखर दुबे, दिनेश प्रभाकर, प्राचार्य के एल फरवी, एवं उपस्थित सभी शिक्षकों ने सुरेश कश्यप जी के सेवा काल को याद किया विदाई समारोह मे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप,शाला विकास समिति के सदस्यगण लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, वासित अली,दिनेश प्रभाकर,चंद्रशेखर दुबे,और पार्षद हर्ष पटेल इत्यादि अतिथियों के साथ हाई स्कूल के प्राचार्य के एल फरवी, राजेश सोनी सर,सत्येन्द्र सर,विजय कश्यप,राहुल कश्यप,उदल यादव और स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही
0 Comments