ग्राम डांडबछली में आयोजित हुआ विकसित कृषि संकल्प कार्यक्रम,जनपद सदस्य बलराम मरावी रहे उपस्थित

ग्राम डांडबछली में आयोजित हुआ विकसित कृषि संकल्प कार्यक्रम,जनपद सदस्य बलराम मरावी रहे उपस्थित,
कोटा / ग्राम पंचायत डांडबछली में शुक्रवार को विकसित कृषि संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की प्रधानमंत्री कृषि योजनाओं के अंतर्गत संचालित है, जिसे राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री बलराम मरावी रहे। उनके साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, वरिष्ठ ग्रामीण नागरिक श्री बिधीराम सिदार एवं अन्य जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों, मृदा स्वास्थ्य, जल संरक्षण, जैविक खेती, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, और ड्रिप सिंचाई जैसी तकनीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देना और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए उन्हें जागरूक करना था।

मुख्य अतिथि श्री बलराम मरावी ने अपने संबोधन में कहा कि “किसानों की मेहनत ही देश की रीढ़ है। हमें पारंपरिक खेती को वैज्ञानिक तकनीकों से जोड़ना होगा ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके।”

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेती-किसानी से जुड़े कई सवाल विशेषज्ञों से पूछे। अंत में कार्यक्रम आयोजकों द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Post a Comment

0 Comments