शासकीय प्राथमिक शाला रानीपारा रतनपुर में शाला प्रवेश उत्सव मानाया गया।

शासकीय प्राथमिक शाला रानीपारा रतनपुर में शाला प्रवेश उत्सव मानाया गया।

 रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

Managing Editor- Manharan Kashyap 

 रतनपुर....कहते हैं कुछ नया शुरू करने से पहले यदि बड़ों का आशीर्वाद मिल जाए तो परिणाम सुखद होता है
 शिक्षा सत्र का शुभारंभ एवं प्रवेशोत्सव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शाला रानीपारा में किया गया जहां नव प्रवेशित बच्चों को खुशनुमा वातावरण,भय मुक्त माहौल और सरकारी सुविधाओं को प्रदान करना था शासन के मंशानुरूप सरकारी सुविधाओं और नन्हें -नौनिहालों को भयमुक्त वातावरण निर्मित करने शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित है खुशियां उस समय दोगुनी हो गई,जब यह कार्यक्रम शाला परिसर में आयोजित था,जिसमें मां सरस्वती के पूजन -अर्चन  के साथ शुभारंभ किया गया।अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया।नवांगतुक नन्हें नौनिहालों को अक्षत -टीका लगाकर,पुष्पाहार पहना कर व मुंह मीठा करवाकर पाठ्य-पुस्तक प्रदान कर  प्रति वर्ष की भांति शाला प्रवेशोत्सव के पंरपरा का निर्वहन किया गया।इस कार्यक्रम की मनोज पाटले पार्षद,राजकुमारी बिसेन, उषाचौहान,प्रभा मानिकपुरी,शीला गुप्ता,चैती बाई मानिकपुरी,अनिल चंदेल, नंदकुमार सूर्यवंशी,मोनू ठाकुर, दीपक कहरा शिक्षक,महेन्द्र राजपूत शिक्षक,पटेल सर,एंव पालकगण, आदि उपस्थित है

Post a Comment

0 Comments