रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मनाया गया चावल उत्सव
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर, वार्ड क्रमांक 5 — शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आज "चावल उत्सव" बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना की गई।इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को चावल की उपलब्धता, उसकी गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व नगर के वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे। उन्होंने हितग्राहियों को चावल वितरण की प्रक्रिया की जानकारी दी और योजनाओं की पारदर्शिता को लेकर संवाद किया।
चावल उत्सव के दौरान हितग्राहियों के बीच चावल का वितरण भी किया गया, जिसमें सभी ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद मनोज पाटले, महिला मोर्चा महामंत्री राजकुमारी बिसेन, बूथ अध्यक्ष प्रभा मानिकपुरी ,अनिल चंदेल, पंडित चंद्रशेखर महाराज, राजू यादव सहित अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
0 Comments