कबीर कुटी कोटसागर में 101मनोकामना आरती ज्योति के साथ कबीर जयंती समारोह हर्षोल्लास संपन्न

कबीर कुटी कोटसागर में 101मनोकामना आरती  ज्योति  के साथ कबीर जयंती समारोह हर्षोल्लास संपन्न 
Managing Editor- Manharan Kashyap 

करगीरोड कोटा --स्थानीय सद्गुरु कबीर कुटी में 628 वीं कबीर जयंती समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम प्रातः काल महंत सुखमदास साहेब एवं कबीर कुटी के अध्यक्ष रविप्रकाश मानिकपुरी के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया पश्चात् महंत साहेब गुरु महिमा पाठ किए इसके पश्चात् संतोषदास साहेब अपनी मंडली के साथ सुन्दर कबीर भजन प्रस्तुत किए जिसे उपस्थित जन समुदाय बहुत पसंद किए।दोपहर में महंत सुखमदास साहेब एवं दीवान सुमिरन दास साहेब द्वारा सात्विक चौंका आरती कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।चौंका आरती भजन के गायक कलाकार संतोष दास साहेब,बोधीदास साहेब,बलमदास साहेब तबला वादक संतोष दास साहेब एवं मुन्ना दास साहेब रहे।इस अवसर पर 101मनोकामना आरती ज्योति जल रही थी।इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने   में ब्लाक अध्यक्ष भरतदास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष शिवराम दास मानिकपुरी सचिव जयराम दास मानिकपुरी संरक्षक भोलादास मानिकपुरी एवं कबीर कुटी के अध्यक्ष रविप्रकाश मानिकपुरी, उपाध्यक्ष प्रेमेन्द मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष सतीश मानिकपुरी, सचिव शंभूदास मानिकपुरी, उप कोषाध्यक्ष सुधीर मानिकपुरी , सहसचिव सागर दास मानिकपुरी, विधिक सलाहकार चंद्रप्रकाश मानिकपुरी, मिडिया प्रभारी भोलादास मानिकपुरी, एवं विशेष सलाहकार शेखर दीवान,प्रकाश दास,मनोज दास,रामदास,विकास दास,राजा दास,सुरेशदास,विनोददास का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण दुबे, गोविन्द दास,सेकूदास, विष्णु दास,मंगलदास,शंकर दास,लखनदास,देवदास, परमेश्वरदास,परदेशी दास, सुन्दरदास,मिलन दास, प्रवीणदास,दयादास,खोरबहरादास,के साथ ही महिलाओं में श्रीमती शांति देवी, उषा देवी, पुष्पा देवी, प्यारी देवी,भागमती,सुशील कृष्णा, सरिता, मालती सरोज ,गिरिजा देवी आदि उपस्थित रहीं। संध्या समय नगर पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू,श्री दुर्गेशसाहू,वार्ड नं 13 के पार्षद जब्बार खान, वार्ड नं 14 के पार्षद गिरिराज गोस्वामी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिनका समाज के पदाधिकारियों ने फूल माला एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किये साथ ही मानिकपुरी समाज के संत-महंतों एवं वरिष्ठ नागरिकों का भी फूल माला एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कबीर जयंती के महत्व पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।उप जिलाध्यक्ष शंभूदास मानिकपुरी ने 15 जून को  होने वाले छ ग मानिकपुरी पनिका समाज  के चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील किया गया।कार्यक्रम के अंत में भोजन भंडारा कार्यक्रम हुआ जिसमें लगभग 500 लोगों ने भोजन ग्रहण किए। कार्यक्रम का संचालन मंगलदास मानिकपुरी ने किया

Post a Comment

0 Comments