31 मई को 95 वा सालाना उर्स पाक हजरत सेय्यद मूसा शहीद जूना शहर रतनपुर मे,,उर्स की तैयारी जोरों पर, अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल मुंबई द्वारा पेश की जाएगी कव्वाली

95 वा सालाना उर्स पाक हजरत सेय्यद मूसा शहीद  जूना शहर रतनपुर मे,,उर्स की तैयारी जोरों पर, अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल मुंबई द्वारा 31मई को पेश की जाएगी कव्वाली
Managing Editor Manharan Kashyap 

रतनपुर/हर साल की तरह  इस साल भी हजरत सेय्यद मूसा शहीद र अ इतजामिया कमेटी व् मुस्लिम जमात  के द्वारा पूरी शान व् शौकत  से उर्स पाक का एहतमाम आयोजन  दिनांक 31मई  दिन शनिवार रात्रि 9 बजे से   है,, कव्वाल  इंटरनेशनल  छोटे मजीद शोला बॉम्बे,
कार्यक्रम के अतिथि,,
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे लखन लाल देवांगन (उद्योग वाणिज्य, श्रम,मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) अध्यक्षता अटल श्रीवास्तव (विधायक कोटा) *अतिविशिष्ट* अतिथि के रूप में डॉक्टर सलीम राज  कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ,शकील अहमद( प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा) ,आरिफखान   प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक  मोर्चा छत्तीसगढ़ ,विजय केसरवानी( जिला अध्यक्ष कांग्रेस बिलासपुर) शैलेश पांडे (पूर्व विधायक बिलासपुर) अरुण सिंह चौहान (पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत) अति विशिष्ट अतिथि, लव कुश कश्यप (अध्यक्ष नगर पालिका रतनपुर ),अनिल टाह (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता), अय्यूब भाई, जवाहर श्राफ,मकबूल खान पूर्व एल्डर मेंन बिलासपुर, दुर्गा कश्यप भाजपा मंडल अध्यक्ष), त्रिलोक श्रीवास( कांग्रेस नेता), सुभाष अग्रवाल( विधायक प्रतिनिधि) हीरा सिंह मरावी वार्डपार्षद    नीरज जायसवाल, आशीष शर्मा, ललित अग्रवाल, विजय अग्रवाल,यास्मीन खान , इत्यादि होंगे उर्स कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुस्लिम जमात रतनपुर, व हजरत मूसा शहीद इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष वादिर खान, कार्यकारिणी अध्यक्ष पार्षद हकीम मोहम्मद, उपाध्यक्ष जिलानी बेग, सचिव हुसैन खान, कोषाध्यक्ष शेख दाऊद मोहम्मद व कमेटी के मेंबर जोरों शोर से लगे हुए हैं।
हज़रत मूसा शहीद छत्तीसगढ़ का अजमेर भी  कहा जाता है मान्यता है कि बाबा साहब से जो भी मन्नत मांगते सभी की मन्नत पूरी होती है उर्स की रात में जायरीनों के लिए रात भर लंगर क  इंतजाम किया जाता है सालाना उर्स हर साल आयोजित किया जाता है।  यह उर्स एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें दूर-दूर से लोग आते हैं। इस उर्स के दौरान, चादरपोशी, कव्वाली और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
रतनपुर के जूना शहर में एक बहुत ही खूबसूरत मजार है. रतनपुर वैसे तो मंदिरों का नगर कहा जाता है और यह जगह बहुत सारे मंदिरों और पर्यटन स्‍थलों के कारण प्रसिद्ध है. . साथ ही यहां की एक मजार भी प्रसिद्ध है. जिसे मूशा खान बाबा की मजार कहा जाता है. यह मजार इतिहास से जुड़ा एक टुकड़ा है, जो यहां लोगों के आकर्षण का केन्‍द्र बना है,,

Post a Comment

0 Comments