नवाडीह सिलपहरी के जंगल में जुआ खेल कर फरार हुए आरोपी को बेलगहना पुलिस ने आखिर ढूंढ निकाला
कोटा-बेलगहना/ बेलगहना पुलिस दिनांक 02.04.25 को ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरसा जंगल में रेड कार्यवाही कर आरोपियों मो.इब्राहीम उ्फ सोनू व उनके 11 अन्य साथियो को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, जिसमे से एक *आरोपी कल्लू जैन निवासी केंदा* घटना स्थल से फरार हो गया था, आज दिनांक 23.04.25 को मुखबिर से सुचना मिला की जुआ के फरार आरोपी कल्लू जैन केंदा के जंगल में छुपा हैँ की मुखबिर से मिली सुचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर केंदा के जंगल में घेराबंदी कर आरोपी कल्लू जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरडम कथन लेकर आरोपी कल्लू जैन पिता शत्रुहन जैन उम्र 55 वर्ष निवासी केंदा चौकी बेलगहना को आज दिनांक 23.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश गया, उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भावेश शेंडे चौकी प्रभारी बेलगहना , ASi मोतीलाल सूर्यवंशी,कौशल बिँझवार, रविशंकर यादव की विशेष भूमिका रही।
0 Comments