सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर का परीक्षा परिणाम घोषित ,सर्वज्ञ श्रीवास्तव 93% अंको के साथ माध्यमिक विभाग मे रहे अव्वल

सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर का परीक्षा परिणाम घोषित ,सर्वज्ञ श्रीवास्तव  93% अंको के साथ माध्यमिक विभाग मे रहे अव्वल
Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर / सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर में स्थानीय परीक्षा का परीक्षा परिणाम श्री प्रमोद अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती बाल कल्याण समिति के मुख्य आतिथ्य मे डाँ सुनील जायसवाल व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर की अध्यक्षता में घोषित किया गया। इस अवसर पर विशिष्टअतिथि के रूप वार्ड पार्षद श्री मनोज पाटले, श्री सुरेश सोनी सह व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर रहे। मंचस्थअतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात परीक्षा परिणामो की घोषणा की गई। कक्षा अरूण से  प्रथम स्थान साहिल धीवर उदय से प्रथम स्थान हर्षिता धीवर कक्षा प्रथम मे पहला स्थान निष्ठा कश्यप कक्षा द्वितीय मे प्रिंस श्रीवास को प्रथम  कक्षा तृतीय मे याचना धीवर प्रथम एवं चतुर्थ मे समीर धीवर ने पहला स्थान प्राप्त किया।कक्षा षष्ठ से वैशाली राही कक्षा मे प्रथम स्थान पर रही। वही कक्षा सप्तम मे वंशिका मरावी ने मारी बाजी । कक्षा नवम से सर्वज्ञ श्रीवास्तव ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर कक्षा मे बनाया सर्वोच्च स्थान तो  कक्षा एकादश मे क्षमा कश्यप रही प्रथम।.मुख्य अतिथि श्री प्रमोद अग्रवाल ने भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनाएं दी। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डाँ. सुनील जायसवाल ने भैया बहनों को सतत आगे बढ़ते रहने का संकल्कप लेने  का आह्वान किया। बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा की  यह परीक्षा जीवन को श्रेष्ठ मार्ग पर ले जाने की परीक्षा है क्योंकि संस्कारित शिक्षा के बल पर ही मानवीय गुणो का विकास होता है। प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने सरस्वती शिशु मंदिर की परीक्षा प्रणाली एवं संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमो  की उपस्थित अभिभावकों को जानकारी दी। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि संतोष सोनी, कीर्ति कहरा, श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, श्रीमती मणि फांसे, श्रीमती माधुरी बैसवाडे, तुषार गुप्ता, सुर्यकान्त यदु, दामिनी श्रीवास, सुशीला साहू, राजेश्वरी कश्यप, राजू परधान, अहमद मुस्ताक खान सहित बडी संख्या मे अभिभावको की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन परीक्षा प्रमुख आचार्य योगेश गुप्ता ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने किया। सर्वे भवन्तुः सुखीनः की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

0 Comments