किसान से पैसा लेकर रतनपुर तहसील के पटवारी ने नहीं किया काम,कोटा एसडीएम से की शिकायत, पैसा लेते पटवारी का वीडियो किया वायरस

किसान से पैसा लेकर रतनपुर तहसील के पटवारी ने नहीं किया काम,कोटा एसडीएम से की शिकायत, पैसा लेते पटवारी का वीडियो किया वायरस
Managing Editor- Manharan Kashyap 

बिलासपुर — राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के नये नये किस्से सुनने को मिलते है ऐसा ही एक किस्सा आज देखने को मिला जिसमें पटवारी किसान से 30 हजार रूपये की रिश्वत ले लिया है जिसका वीडियो और शिकायत तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, किसान के द्वारा पटवारी के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी कोटा के पास इसकी शिकायत की गई है l
            शिकायतकर्ता ने बताया कि मै केवल दास मानिकपुरी  पिता दुलमदास मानिकपुरी निवासी ग्राम पचरा तहसील रतनपुर जिला बिलासपुर का रहने वाला हूँ । खेती का काम करता हूँ । ग्राम पचरा के खसरा क्रमांक 78 जिसका रकबा 0.559 हेक्टेयर है इस भूमि का मेरे पिता दुलमदास पिता विशेषर दास को वर्ष 1984-85 में पट्टा मिला था l इस पट्टे की भूमि को ऑनलाइन करने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया जिसके बाद तहसीलदार के द्वारा पटवारी को मौका जांच करने के लिए आदेश किया गया, पटवारी अनिकेत साव के द्वारा मौका जांच करने के बाद मेरे से पट्टे की भूमि को ऑनलाइन करने व ऋण पुस्तिका प्रदान करने के लिए 75 हजार रूपये की मांग किया गया, मेरे द्वारा पैसे न होने की बात कही, लेकिन पटवारी ने कहा बिना पैसे का काम नही हो सकता क्योंकि हमको भी ऊपर तक भेजना पड़ता है। ऑनलाइन करने के लिए 60 हजार रूपये में बात हुआ l मेरे द्वारा 26 दिसम्बर 2024 को आधा रकम 30 हजार रूपये लाकर पटवारी को अपने घर में दिया l पैसा देने के बाद पटवारी को ऑनलाइन करने के लिए बोलता हूँ तो पटवारी आज कल करूंगा बोल के गुमा रहा है 3 माह होने के बाद भी आज तक ऑनलाइन नही किया है l अपने घर में जब मैं पटवारी को पैसा दे रहा था तो इसका वीडियो क्लिप बना लिया था आज मैंने एसडीएम कार्यालय में पटवारी पर कार्रवाई करने व मेरे पैसे को वापस दिलाने के लिए आवेदन दिया हूँ l 
           किसान ने कर्जा लेकर दिए थे पैसे ---******--- किसान केवलदास मानिकपुरी ने बताया कि पटवारी को देने के लिए मेरे पास पैसा नही था मैं साहूकार से 10 प्रतिशत ब्याज में 30 हजार रूपये लेकर आया और पटवारी को दे दिया हूँ आज 3 माह से इस पैसे का ब्याज पटा रहा हूँ lकिसान के द्वारा पटवारी को पैसे देते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में किसान केवलदास है

Post a Comment

0 Comments