ग्राम सेमरी में हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जलाने वाले आरोपी को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफतार
Managing Editor- Manharan Kashyap
बेलगहना/ जोबापारा ग्राम सेमरी निवासी प्रार्थीया अपने पुत्र मिलाप सिंह भैना की गुम इंसान चौकी बेलगहना में दर्ज कराई थी। प्रार्थीया के बताएं अनुसार आखरी बार मिलाप सिंह को गांव का सतबीर यादव बुलाकर ले गया था। जो वापस नहीं आया है कि रिपोर्ट पर पुलिस टीम
सतबीर यादव एवं देवनाथ यादव निवासी जोबापारा सेमरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मिलाप सिंह भैना आरोपी सतबीर यादव की सायकिल को 2 घंटे के लिए मांगकर ले गया जिसे 1500 रुपए में बेचकर खर्च करना बताने पर
मिलाप सिंह को अपने घर ले गया और अपने भाई देवनाथ यादव के साथ गुस्से में आकर मिलाप सिंह के पैर बांधकर लकड़ी के डंडा से मारकर हत्या कर देना और गांव के डेम के पास पोखर गड्डे में लकड़ी गोबर कंडा से आग लगाकर जला देना बताया गया आरोपी सतबीर यादव एवं देवनाथ यादव द्वारा घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा, सायकिल को जप्तकर किया गया तथा शव को जलाने के स्थान पर शव के अवशेष हड्डी राख को वैज्ञानिक अधिकारी की उपस्थिति में गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है.आरोपी सतबीर यादव उम्र 30
, देवनाथ यादव उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी जोबापारा सेमरी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर के द्वारा अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
0 Comments