ग्राम पंचायत नवागांव सोनसाय में रामप्यारी खुसरो बनी उपसरपंच

ग्राम पंचायत नवागांव सोनसाय में  रामप्यारी खुसरो बनी उपसरपंच
Managing Editor- Manharan Kashyap 

कोटा/ जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत नवागांव सोनसाय में उप सरपंच का चुनाव सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास श्रीमती रामप्यारी खुसरो को बनाई गई। जहां श्रीमती खुसरो जी का अबीर गुलाल व पुष्प से स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए पंचायती राज अधिनियम के तहत अपने ग्राम की विकास हेतु सभी पंचायत प्रतिनिधियों के सहमति से जुर मिलकर निष्ठा पूर्वक काम करने की बात की है। 
श्रीमती खुसरो जी के उप सरपंच बनने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती दीपमाला मरकाम, सचिव बसंत दीवान, वार्ड पंच दाउराम जायसवाल, रामदुलार धुर्वे, मंजू उद्देश्य ,संतोष उद्देश्य ,ममता प्रजापति, धनेश्वरी बाई उईके, बेलमती सौता, कुंवारिया बाई उईके ,रामप्यारी खुसरो, पारवती, होरीलाल श्याम, जय नारायण श्याम, श्रोधन सिंह पोर्ते, कमलाबाई श्याम, फिरंगीलाल पोर्ते सहित ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments