बेलगहना रेलवे फाटक के पास 30 वर्षीय युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से कटकर हुई मत

बेलगहना रेलवे फाटक के पास 30 वर्षीय युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से कटकर हुई मत

Managing Editor- Manharan Kashyap 

कोटा / बेलगहना रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी से कट कर एक युवक की मौत हो गई । बेलगहना से टेंगनमाड़ा की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में 30 वर्षीय युवक जिसकी पहचान मांझीपारा निवासी भेलवाटिकरी इंदर के रूप में की गई तथा यह व्यक्ति ट्रैक्टर ड्राइवर था। घर वालों के अनुसार मृतक युवक मानसिक  रोगी था। घटना की सूचना मिलते ही  मौके पर पेंड्रा जीआरपी पुलिस पहुंचकर शव की निगरानी की तथा बेलगहना चौकी को सूचना देकर पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई

Post a Comment

0 Comments