जिला सहकारी बैंक करगी रोड कोटा में धान बिक्री की राशि पाने किसान हो रहे परेशान
Managing editor-Manharan Kashyap
जिला बिलासपुर के सहकारी बैंक करगी रोड कोटा में धान बिक्री एवं अंतर की राशि की भुगतान के लिए क्षेत्र के किसान बहुत परेशान हो रहे हैं। प्रतिदिन सुबह से शाम तक किसान अपनी मेहनत की कमाई की रकम पाने बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। वही एक किसान बहुत दुखित होकर "गुरुशिष्य न्यूज़" को वीडियो भेज कर अपना दुखड़ा सुनाया कि यहां बैंक में किसान अपने ही गाढ़ी कमाई की रकम पाने बहुत परेशान है।
यहां किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। तथा शासन प्रशासन भी यहां किसानों की समस्याओं की कोई सुध नहीं ले रही है। उन्होंने बैंक अधिकारी कर्मचारी पर कमीशन देने पर बैंक से पैसा मिलने की बात भी की है। उन्होंने सभी किसानों के लिए एटीएम जारी करने तथा बेलगहना क्षेत्र के किसानों के लिए बेलगहना में भी जिला सहकारी बैंक की शाखा संचालित करने की बात की, ताकि बेलगहना क्षेत्र वासियों को करगी रोड कोटा के सहकारी बैंक की चक्कर लगाना ना पड़े।
0 Comments