कटेलीपारा तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत
कोटा /बेलगहना क्षेत्रके ग्राम पंचायत तुलूफ़ के रहने वाले शिव सिंह अपनी नाती नौरोजाबाद में रहने वाले अमन मेश्राम 8 वर्ष को अपने पास रख कर पढ़ाई करवा रहे थे कि 21 फरवरी को अमन अपने साथी अंश के साथ घर से खेलने जाने बोलकर कटेली पारा तालाब के पास चला गया वही वो तलाब में नहाने लगा और डूब गया जब शाम तक अमन घर वापस नहीं तब परिजन उसका तलाश आस पास करने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चला वही तालाब के पास जाने पर अमन का कपड़ा पचरी में दिखा तब परिजन को संदेह हुआ और तालाब के आसपास खोज बीन किए पता नहीं चलने पर बेलगहना चौकी प्रभारी को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी के द्वारा एस आई भरत राठौर आरक्षक ईश्वर नेताम को मौके पर भेजा गया। जहां पहुंचते ही बच्चे के तलाश शुरू हुआ। ग्रामीणों ने अंधेरा होने पर लाइट की व्यवस्था कर लिया गया था पुलिस की निगरानी में गांव के तैराक गोलू यादव ,कुंजराम, राजकुमार, छोटू तालाब के अंदर उतरे काफी मशक्कत के बाद अमन का शव बरामद कर लिया गया। जहां शनिवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बेलगहना भेजा गया ।
0 Comments