ग्राम मानिकपुर में 23 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Managing editor manharan Kashyap
बेलगहना/आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये बेलगहना पुलिस अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर रेड कार्यवाही कर ग्राम मानिकपुर में आरोपी तिरिथ राम टेकाम पिता बालाराम टेकाम उम्र 35 वर्ष साकिन मानिकपुर चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से प्लास्टिक डिब्बा में कुल 23 लीटर महुआ शराब कीमती 4600 रू. को विधिवत जप्त किया ।आरोपी तिरिथ राम टेकाम के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, HC 840 अरुण कुमार कमलवंशी आरक्षक ईश्वर नेताम, आर राकेश पोर्ते, महिला आर गोमती पेंन्द्रो की विशेष भूमिका रही।
0 Comments