ग्राम पंचायत सोनपुरी से त्रिभुवन सिंह पैकरा बने उपसरपंच

ग्राम पंचायत सोनपुरी से त्रिभुवन सिंह पैकरा बने उपसरपंच
Managing Editor- Manharan Kashyap 

कोटा / जनपद पंचायत कोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरी में उपसरपंच चुनाव पीठासीन अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा संपन्न कराया गया l ग्राम पंचायत में उपसरपंच चुनाव के लिए दो प्रत्याशी  त्रिभुवन सिंह पैकरा और चमरू राम  कैवर्त ने अपना नामांकन दाखिल किया। सभी पंचों ने अपने मत का उपयोग करते हुए मतदान किया जिसमें दोनों उपसरपंच प्रत्याशीयों को बराबर आठ - आठ वोट मिले। बराबर की स्थिति में सर्वसम्मति से दोनों प्रत्याशियों के नाम का चिट्ठा बनाकर सभी के सामने एक बच्चे के द्वारा निकला गया। जिसमें त्रिभुवन सिंह पैकरा का नाम निकला इस प्रकार ग्राम पंचायत सोनपुरी में बड़ी संघर्ष व मुकाबले के बीच त्रिभुवन सिंह पैकरा बने उपसरपंच। जहां उपसरपंच त्रिभुवन सिंह पैकरा का सभी ने स्वागत किया। वहीं श्री पैकरा ने कहा कि हम सब मिलकर गांव के विकास के लिए कार्य करेंगे।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सोनपुरी के नवनिर्वाचित सरपंच सुनील कुमार भानु, उपसरपंच त्रिभुवन सिंह पैकरा,सचिव रंजीता महदेवा, पंच चमरू राम कैवर्त, बिसाहू राम, कमल,साखन सिंह, ईश्वर सिंह, चंदाबाई गंधर्व, बीना तिवारी, कौशल्या भानू, रजनी भानू ,उतरा बाई ,राजेश्वरी भानू , राजेश्वरी कैवर्त,  कुंजकुंवर पैकरा, राजकुमार यादव, सहित सभी वार्ड पंच एवं ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments