मरहीमाता मंदिर के पास स्ट्राइकर से जुआ खिलाने वाले 4आरोपीयों को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफतार
कोटा/ बेलगहना पुलिस टीम गठित कर मुखबिर सुचना पर रेड कार्यवाही कर ग्राम भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास स्ट्राइकर गोटी से लोगों को हार जीत जुआ खिलाते हुए पाए जाने पर आरोपी 1- यशवंत सोनी पिता रामप्रसाद सोनी साकिन रतनपुर 2- जाकर अली पिता अजगर अली साकिन चाटीडीह सरकंडा 3- पवन श्रीवास उम्र 38 वर्ष साकिन चाटीडीह सरकंडा 4-अजय पासवान पिता स्वर्गीय चंद्रमा पासवान साकिन टेगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के सयुंक्त कब्जे से नगदी रकम 6400 रू, 3नग स्ट्राइकर गोटी, स्कर्पियो वाहन क्र CG 17 T 1305, तीन नग मोबाइल, एक लकड़ी का छोटा टेबल, एक सफ़ेद टावेल को विधिवत जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 6(ख) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 व 112(2) BNS की कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।जिसे दिनांक 21.03.25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश जाता है। उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, ASi मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, धीरज जायसवाल, लारंग साय की विशेष भूमिका रही।
0 Comments