राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के बाल वैज्ञानिकों का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस  2025 नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के बाल वैज्ञानिकों का हुआ सम्मान
Managing Editor- Manharan Kashyap 

 बिलासपुर/नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह 2025 का आयोजन हुआ जिसका शीर्षक " विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना " है , इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय  डॉ. जितेंद्र सिंह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार रहे.कार्यक्रम की  अध्यक्षता प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ,अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी ने किया, स्वागत उद्बोधन प्रोफेसर अभय कारनदीलकर सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने दिया ,सभा को डॉ. राजेश एस गोखले सचिव  जैव प्रौद्योगिकी विभाग  ने संबोधित किया. वैद्य राजेश कोच सचिव आयुष भी उपस्थित रहे , माननीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने युवाओं को विज्ञान से जोड़ने एवं देश की समृद्ध विरासत को विज्ञान एवं तकनीकी के माध्यम से विश्व पटल पर अंकित करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2024 -25 के चयनित बाल वैज्ञानिकों के विभिन्न नवाचारों को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर विमोचन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के चार बाल वैज्ञानिकों के उत्कृष्ट परियोजनाओं को भी स्थान मिला. बिलासपुर जिले से बाल वैज्ञानिक दिव्य वीर सिंह लर्नर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल बिलासपुर एवं  सूरजपुर जिले से बाल वैज्ञानिक प्रतिमा प्रजापति शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर ने कार्यक्रम में भाग लिया. बाल वैज्ञानिकों को डॉ.रश्मि शर्मा अध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तिका देकर सम्मानित किया. छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षक सुशील कुमार पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठू नवागांव, जिला - बिलासपुर  एवं डॉ.निशा सिंह शा.क.उ.मा.वि. करवा सूरजपुर ने बाल वैज्ञानिको के साथ कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई.

हमारे बाल वैज्ञानिकों को शैक्षणिक भ्रमण भी विज्ञान दिवस के पहले कराया गया जिसमें उन्होंने भारत की सांस्कृतिक व पुरातात्विक विरासत के विषय में ज्ञान प्राप्त कर अपनी समझ को विकसित किया ।

छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के महानिदेशक महोदय व डॉ.श्रीमती जे.राय साइंटिस्ट, राज्य समन्वयक एनसीएससी, डॉ.एम.के. राय राज्य शैक्षिक समन्वयक एनसीएससी, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर आदरणीय डॉ.अनिल तिवारी सर जी ( जिला समन्वयक एनसीएससी बिलासपुर ) श्री हेमन्त नायक ( सहा.जिला समन्वयक एनसीएससी बिलासपुर )  ने सभी बाल वैज्ञानिकों को इस सफलता पर अपनी बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है.

Post a Comment

0 Comments