भैसाझार के जंगल मे लगी भीषण आग को ग्रामवासी एवं वनविभाग के टीम ने बुझाकर लाखों जीव जंतु व पेड़ पौधों को बचाया
संवाददाता -गिरीश राज
संपादक ----मनहरण कश्यप
कोटा/ वन विकास निगम भैसाझार की सैगोन प्लाट मे गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई थी,जिसको ग्रामीणों की तत्परता एवं वनविकास निगम की टीम ने समय रहते बुझा लिया गया। वनविभाग के बिटगार्ड कृपानन्द जांगड़े ने बताया की यहां जंगली सूअर को मारने के लिए यहां शिकारी लोग आग लगा दिए हैं । जिसके चलते जंगल मे बहुत दूर तक आग फ़ैल गई है।
उन्होंने बताया कि इस जंगल में बहुत से पशु पक्षी रहते है, जिनको काफ़ी नुकसान हुवा है, पेड़ो पे लगे घोसले जल गए है, अंडे फुट गए है, जमीन के अंदर रहने वाले पशु पक्षीयो को नुकसान हुवा है। भीषण आग को देखकर ग्रामीण एवं समाजसेवी गिरीश राज,भूषण राज,अनिल खुरसेंगा, मोहनलाल ने भीषण आग को बुझाने मे मदद की। आग बहुत दूर तक फ़ैल गई थी। सभी ने हाँथ मे पेड की टहनी लेकर सूखे पत्तों को हटाते रहे, जिससे आग का फ़ैलना बंद हो गया। इस तरह भैसाझार के जंगल मे लगी आग को बुझाकर लाखो पेड़ो को जलने के साथ साथ जंगलो मे रहने वाले पशु पक्षी की जान बचाई गई ||
0 Comments