कोटा विधायक ने रतनपुर के बैरागबन तालाब स्थित बीसदुरिया मंदिर के संरक्षण और विकास हेतु की मांग

कोटा विधायक ने रतनपुर के बैरागबन तालाब स्थित बीसदुरिया मंदिर के संरक्षण और विकास हेतु की मांग 

Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर , 12 अगस्त 2025  (मोरध्वज कला मंच के अथक प्रयास पर ) कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव ने रतनपुर स्थित ऐतिहासिक बीसदुरिया मंदिर के संरक्षण और विकास के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से पहल करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक, नई दिल्ली को पत्र भेजा है।
विधायक श्रीवास्तव ने पत्र में उल्लेख किया है कि रतनपुर को लगभग 800 वर्षों तक छत्तीसगढ़ (दक्षिण कोशल) की राजधानी होने का गौरव प्राप्त है। यहां 9वीं से 15वीं शताब्दी के बीच निर्मित 200 से अधिक प्राचीन मंदिर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि बीसदुरिया मंदिर ऐतिहासिक और स्थापत्य दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसके संरक्षण और विकास की आवश्यकता है।

विधायक ने मांग की है कि एएसआई इस मंदिर के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए, जिससे यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके।


Post a Comment

0 Comments